अमृतसर : श्री वैष्णो भजन मडली की और से रामबाग चौंक में सालाना जागरण करवाया गया इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने माँ के दरबार में हाजरी लगायी । उन्होंने जागरण में आई हुई संगत को बधाई दी और कमेटी के मेम्बरो को सिरोपा डाल सम्मानित भी किया । इसके बाद कुबि बेरी में करवाए गए जागरण में माँ की जोय्ति प्रचंड कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा ,गुरदेव सिंह दारा ,प्रवेश अरोड़ा ,विकी दत्ता ,कपिल महाजन ,पार्थ भरद्वाज ,अंकित बेरी ,राजीव छाबड़ा ,दर्शन लाल ,सुबाष बावा ,मोहित बावा ,अशोक छाबड़ा ,हंस राज ढींगरा अधि उनके साथ थे ।श्री वैष्णो भजन मडली की और से सालाना जागरण का आयोजन
अमृतसर : श्री वैष्णो भजन मडली की और से रामबाग चौंक में सालाना जागरण करवाया गया इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने माँ के दरबार में हाजरी लगायी । उन्होंने जागरण में आई हुई संगत को बधाई दी और कमेटी के मेम्बरो को सिरोपा डाल सम्मानित भी किया । इसके बाद कुबि बेरी में करवाए गए जागरण में माँ की जोय्ति प्रचंड कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा ,गुरदेव सिंह दारा ,प्रवेश अरोड़ा ,विकी दत्ता ,कपिल महाजन ,पार्थ भरद्वाज ,अंकित बेरी ,राजीव छाबड़ा ,दर्शन लाल ,सुबाष बावा ,मोहित बावा ,अशोक छाबड़ा ,हंस राज ढींगरा अधि उनके साथ थे ।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र