मोदी सरकार  द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस  कनेक्शन बाटे: सांपला

होशिअरपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला जी ने आज होशियारपुर के पटियाल गैस एजेंसी में 50 के करीब जरुरतमंद परिवारों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन बाटे। इस मोके पर विजय सांपला जी ने कहा की देश भर में 2019 तक 8 करोड़ लोगो को मुफ्त गैस कनेक्शन बाटने का मोदी सरकार का लक्ष है। पहले यह लक्ष 5 करोड़ था। अभी तक लगभग 3.5 करोड़ इस योजना का लाभ ले चुके है। होशियारपुर लोकसभा हल्के में भी बहुत गिनती में लोग इस योजना का लाभ ले रहे है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा है कि भारत के हर घर में बिजली ए गैस जरूर हो तथा प्रत्येक परिवार का घर भी जरूर हो।2022 तक प्रत्येक परिवारों का अपना अपना घर भी होगा। देश की जनता केंद्रीय योजनाओ का भरपूर लाभ उठाये। ऐसी इच्छा शक्ति माननीय प्रधानमंत्री जी की है। देश की जनता का भी फर्ज बनता है कि देश विरोधी ताकतों से बचे तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करे।

इस अवसर पर अकाली दल के नेता अजविंदर सिंह जी, श्री विजय अग्रवाल जी, कमलजीत सेतीआ, एडवोकेट बाघी जी, श्रीमती सरबजीतपाल सैनीए सुषमा सेतीआ, अमरजीत रमनए गुरविंदर कौर, अशवनी ओहरी ,सुरेंद्र कौरए डॉ इंदरजीत जी , भारत भूषण वर्मा , मनजिंदर जी आदि उपस्थित थे।

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *