जालंधर : पंजाब सरकार की निर्देशों और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में डेंगू का लारवा को पनपने से रोकने को विश्वसनीय बनाने के लिए हर शुक्रवार को डराई डेय के तौर पर मनाया जाता है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डा.सतीश कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन जालंधर डा.जसप्रीत कौर सेखों के दिशा निर्देशों अनुसार जिले को डेंगू मुक्त जिला बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी लगन और मेहनत से काम किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इसी कडी के अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से डेंगू मच्छर के लारवे को पनपने से रोकने और लोगों को जागरूक करनें के लिए बी.एस.एन.एल.ऐकसचेंज, जनरल पोस्ट ऑफिस जालंधर के कार्यलय में जा कर कूलरों और पानी की टैंकियों की चैकिंग की गई।
इस अवसर पर डा.सतीश कुमार ने बताया कि जिले को डेंगू मुक्त जिला बनाने के लिए सभी विभागों और आम जनता का जागरूक होना बहुत जरूरी है और इस लिए सबको मिल कर काम करना चाहिए। उन्होने कहा कि डेंगू बुखार से बचाओ के लिए अपने घरों और कार्यालयों में कूलरों, गमलों और फरिजों की ट्रेआं में ठहरे पानी को सप्ताह में एक बार जरूर अच्छी तरह खाली करके साफ करके सुखा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि तेज बुखार, लगातार सरदर्द, आँखों में दर्द, दाँतों में ख़ून, जोडों में दर्द हो तो तुरंत जांच के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए।