अमृतसर : संचार मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से गत वर्ष 2017 में स्कूली छात्रो में डाक टिकटों के संग्रह को बढ़ावा देने के लिए एक छात्रवृति योजना – दीनदयाल स्पर्श योजना शुरू की गयी थी जो की वर्ष 2018-19 में भी जारी है। इस योजना क तहत कक्षा 6 से 9 तक के उन स्कूली बच्चो, जिन्हें डाक टिकटों के संग्रह का शोंक हो और जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड भी अच्छा है उन्हें वार्षिक छात्रवृति दी जाएगी. प्रत्येक कक्षा 6,7,8, 9 में से 10 छात्रो को छात्रवृति के लिए चुना जायेगा इस प्रकार पंजाब परिमंडल में से कुल 40 छात्रो का चयन किया जायेगा. छात्रवृति की राशि 6000 रूपये सालाना है।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चे को एक मान्यता प्राप्त स्कूल का छात्र होना अनिवार्य है और स्कूल में एक philately club होना चाहिए और छात्र को उस क्लब का सदस्य होना चाहिय. अगर स्कूल में फिलेटी क्लब नहीं है तो छात्र का डाकघर में Philately Deposit Account होना अनिवार्य है। विजेता का चयन पंजाब परिमंडल द्वारा लिए जाने वाले philately क्विज तथा Philately Project में पर्दर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस योजना का उद्देश्यएक स्थानीय तरीके से युवा पीढ़ी के बीच स्टाम्प संग्रह के शोंक को प्रोत्साहित करना है. अधिक जानकारी के लिए www.postagestamps.gov.in तथा www.indiapost.gov.in पर logon करे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी डाकघर में 31.08.2018 तक संपर्क करे।