जलंधर : तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत पानी से पैदा होने वाली बिमारियों की रोकथाम के लिए जारी मुहिम के दौरान स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम जालन्धर की सांझी टीम की तरफ से शहर के १७ अलग-अलग स्थानों पर मच्छरों द्वारा डेंगू का लारवा पैदा करन वाले स्थानों की पहचान की गई।
श्री राज कुमार, श्री गुरविन्दर बाजवा, श्री संजीव कुमार और श्री सुखजिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली ५ टीमों की तरफ से दीप नगर, बस्ती शेख, राम नगर, कृष्णा नगर और पटेल चौक के आस-पास की जांच की गई। जांच के दौरान टीम की तरफ से 219 घरों, 71 कूलरों, 92 अतिरिक्त कन्नटेनरों और 9 टायरों की जांच की गई। टीम की तरफ से डेंगू का लारवा 13 कूलरों और अन्य पानी के कंटेनरों में पाया गया।
टीम सदस्यों की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए पैंफलेट बाँटे गए और उनको कूलरों, फाल्तू कंटेनरों आदि में मच्छरों का लारवा पैदा होने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होने ने बताया कि कूलरों और फाल्तू कंटेनरों को नियमत तौर पर साफ किया जाये। उन्होने तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत लोगों की अच्छे स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया गया।