अमृतसर : नशा रोक मुहीम तहत नाहा मुक्ति केंद्र में भर्ती होने वाले मरीज़ो की बढ़ रही गिनती को ध्यान में न रखते हुए 20 और ओट सेंटर खोलने की अर्ज़ी सर्कार को भेज दी गयी है और जल्द ही 20 और ओट सेंटर जल्द ही ज़िले में मरीज़ो का मुफ्त इलाज शुरू कर दिया जायेगा। कमलदीप संघ ने बताया की ज़िले मैं 11 ओट सेंटर चल रहे है जिसमे नशा पीड़ित लोग इलाज करवाने के लिए बड़ी गिनती में पहुँच रहे है। , पर मरीज़ो की गिनती ज़ादा होने के कारन लोगो को घर के पास इलाज करवाने के उदेश साथ जिला के हर एक ब्लॉक में 2-2 ओट सेंटर खोलन की तयारी है। संघ ने बतया की बड़ी ख़ुशी की बात ै की नशा पीड़ित लोग अपना इलाज करवाने के लिए खुद इन ओट सेंटर में पहुँच रहे है और सर्कार की और से नशा पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया की मिज़ेल रुबेल मुहीम जो की पहले गलत प्रचार की भेट चढ़ गयी थी , सेहत और दुसरे विभाग साथ जिले में बहुत अछि रही है और अभी एक 96.5 प्रतिशत लोगो ने टिक्का प्राप्त किया है। इस मीटिंग को सम्भोधन करते हुए हरदीप सिंह सिविल सर्जन ने बताया की मई-जून में कुल तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम अधीन 418 चलन किये गए और 23700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। इस मीटिंग में रविंदर सिंह वधिक डिप्टी कमिश्नर विकास डॉ.किरणदीप कौर सहायक सिविल सर्जन , डॉ. सुखपाल सिंह जिला परिवार अफसर, डॉ.महेशपाल सिंह जिला टीककरण अफसर और डॉ.राजिंदर अरोड़ा डिप्टी मेडिकल कमिश्नर और आदि मेडिकल अफसर हाज़िर है।