अमृतसर : पंजाब सरकार की और से शुरू की गयी भगत सिंह सेहत बिमा योजना गरीब परिवारों के लिए लाबधायक सिद्ध हो रही है और तंदरुस्त पंजाब को सफल बनाने में इसका बहुत बड़ा हाथ है। इसके सम्भान्धि जानकारी देते हुए कमलदीप सिंह संघ डिप्टी कमिश्नर अमृतसर ने बताया की भगत पूरण सिंह सेहत बिमा योजना के अधीन निश्चित किये गए हॉस्पिटल्स से 50000/- रुपया तक का इलाज करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया की योजना के अधीन नवंबर ,2017 से मार्च ,2018 तक 2842 लोगों का कैशलेस इलाज किया गया है और सरकार की और से 1 करोड़ 75 लाख 16 हज़ार 35 रुपय की राशि इलाज के रूप में खर्च की जा चुकी है।
उन्होंने कहा की राज सर्कार की और से भगत पूरण सिंह सेहत बिमा योजना की मियाद अक्टूबर 2018 तक बड़ा दी गयी है और कार्ड कार्ड होल्डर इसका ज़ादा से ज़ादा फायदा उठा सकते है। उन्होंने कहा की सर्कार की इस स्कीम को जिला प्रशासन लोगो तक पहुंचने के लिए भट तेज़ी से काम कर रही है। संघ ने बताय की भगत पूरण सिंह सेहत बिमा योजना तहत रजिस्टर्ड परिवार 5 मेंबर तक सरकारी हॉस्पिटल व् स्कीम के तहत दर्ज़ किये गए प्राइवेट हॉस्पिटलों से 50 हज़ार रुपया तक का सालाना इलाज करवा सकते है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया की कार्ड धारक को हॉस्पिटल में जा के अपने कार्ड दिखा के इलाज करवा सकते है। उन्होंने बताया की पंजाब सर्कार की और से आम लोगो के लिए महंगे इलाज के डोर में इस योजना का फयदा देकते हुए इस की मियाद 31 अक्टूबर तक बड़ा दी गयी है। उन्होंने बताया की इस योजना तहत दर्ज़ परिवार में मुखी की दुर्घटना में मौत हो जाये या किसी अंग की अपघता होने की सूरत में 5 लाख रुपय का बीमा देने की सहूलता दी जाएगी।