शिक्षा मंत्री की और से की गयी मिड डे मील की जाँच

अमृतसर : शिक्षा मंत्री ओ.पी सोनी की और से अपने पुश्तैनी गांव बिलोवार पका के हाई स्कूल का दौरा किया गया जहा शिक्षा मंत्री की और से मिडल तक पड़यी  की थी।  उन्होंने आपने दौरे के दौरान हाई स्कूल को सम्राट स्कूल के रूप में विकसित करने का आदेश दिया है।

इस मोके पर शिक्षा मंत्री ने बताया की गांव के हाई स्कूल को सम्राट बनाने के लिए करवाई मुकमल कर लायी गयी है और अब तक जिले के 21 स्कूलों को सम्राट स्कूल का दर्ज़ा प्रधान कर दिया गया है।  शिक्षा मंत्री ने बताया की एक दिन सम्राट स्कूल को बढ़िया ढंग से बनाया जायेगा। इस मोके पर उन्होंने संभंधन अधिकारीयों को स्कूल की चार दीवारी का नक्शा और एस्टीमेट त्यार करने के आदेश दिए ताकि जल्द से जल्द इमारत का रुख बदल दिया जाये। शिक्षा मंत्री ने बताया की इस स्कूल के स्टाफ की कमी को पूरा कर दिया गया हिअ और सकरार की और से नए नयुक्त अध्यापक में से 5  अध्यापक इस स्कूल में तैनात किये गए है।  इस मोके पर शिक्षा मंत्री की और से स्कूल के बच्चो के साथ बात-चीत भी की और उनको आयी मुश्किलों के बारे भी जानकारी हासिल की। सोनी ने बताया की सर्कार की और से शिक्षा के खेतर में कोई भी कमी नै छोड़ी जाएगी और बचो को ज़ादा से ज़ादा शीसखा प्रधान की जाएगी।

इस मोके पर स्कूल में चल रहे मिड डे मील  जाँच की गयी और खुद मिड डे मील खाया।  सोनी ने मिड डे मील के खाने की संतुष्टि ज़ाहिर की और इसको बनाने वालो को और बेहतर बनाने के लिए कहा।  सोनी की और से स्कूल में पौधे भी लगाए गये।  सोनी ने बताया की वातावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए पंजाब सर्कार की और से सरे स्कूलों में पौधे लगाए जायेंगे। इस मोके पर उनके साथ विकास सोनी कौसलर ,सुनीता किरण जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी ,शीशपाल जिला शीशा अधिकारी एलीमेंट्री , राजेश शर्मा उप जिलज शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी उपस्तिथ थे।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

One comment

  1. 000 CLINDAMICINA COLMED Clindamicina 300 mg 2 mL Caja x 50 amps priligy for pe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *