जालन्धर : जिला प्रशासन ने डैपो और तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत करवाए जा रहे खेल मुकाबले जालन्धर रनस अगेंस्ट ड्रग्गज के लिए आज ( अगस्त 4) के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। 04 अगस्त को प्रात:काल ६ बजे इस दौड को जालन्धर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा और पुलिस कमिशनर श्री परवीन कुमार सिन्हा ने झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
5 किलोमीटर का फासला तय करने वाली इस दौड में धावक चुन -मुन चौक, ए.पी.ज.स्कूल, बी.एम.सी.चौक, नामदेव चौक, स्काईलार्क चौक, गुरू नानक मिशन चौक से होती हुई स्टेडियम में वापिस आ कर खत्म होगी। इस दौड में पहले,दूसरे और तीसरे विजेता को क्रमवार 5100 रुपए, 2100 रुपए और 1100 रुपए इनाम के तौर पर दिए जाएंगे। इस दौड के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए जालंधर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने एस.डी.एम.श्री परमवीर सिंह के साथ आज स्टेडियम का दौरा किया और दौड के प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने आधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मुकाबले के लिए पुखता इंतजाम किये जाएँ। उन्होने बताया कि इस मुकाबले के दौरान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की तरफ से सुरक्षा, अवाजायी, स्वास्थ्य और सफाई के पुखता प्रबंध किये जाएंगे।
उन्होने कहा कि खेल विभाग ने खिलाडियों की रजिस्ट्रेशन के लिए ऊँचे प्रबंध किये जाएगे जिससे यह काम सुचारू ढंग से पूर्ण किया जा सके। उन्होने कहा कि इस अवसर पर खिलाडिय़ों को रिफ्रैशमैंट भी दी जायेगी। साथ ही उन्होने कहा कि इस दौड़ के पीछे एक बडा सामाजिक संदेश है जिस को हमें सभी को मिल कर लोगों तक पहुंचाना चाहिए। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बलविन्दर सिंह, प्रशिक्षक उमेश शर्मा और जसबीर सिंह, आई.सी.आई.सी.आई.बैंक के मैनेजर अनुंजपाल सिंह और अन्य भी उपस्थित थे।