विकास सोनी ने वार्ड नो 70 में चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया

अमृतसर : वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी ने अपनी वार्ड में पड़ते इलाके फ़तेह सिंह कॉलोनी की गली नो 36 और 38 ,में चल रहे विकास कामो का निरीक्षण किया।  इस दौरान सरकारी अधिकारी भी उनके साथ थे।  उन्होंने विकास कामो में इस्तेमाल हो रहे मटीरियल की भी जाँच की और ठेकदार को इसे सुधारने के आदेश दिए।  इस अवसर पर बोलते हुए पार्षद विकास सोनी ने कहा की  कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी द्वारा हल्का केंद्रयी के लिए जारी की गयी ग्रांट का एक एक पैसा सही ढंग से उपयोग में लाया जाएगा।  विकास कामो में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त करवाई की जाएगी।  पार्षद सोनी ने कहा की कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी हलके के विकास कामो के लिए वचनबद्ध है और काफी हद तक उन्होंने ने विकास कामो को पूरा करवा दिया है।  कुछ एक काम है जो की जल्द ही पुरे करवा दिए जायँगे।

इस मौके पर युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा एस.सी.राजीव शेखरी ,एक्सीएन बलजिंदर मोहन,एस.डी.ओ. केवल ,एस.एच.ओ.सुखजिंदर सिंह  ,प्रवेश गुलाटी ,बाउ चरण दास ,कमल पहलवान ,बलबीर सिंह सोनू ,डॉ पिंटू ,डॉ सोनू ,मंगल लाल ,राकेश अरोड़ा ,रंजीत सिंह राणा ,संधू जी ,नवीन नय्यर,रवि  अधि उनके साथ थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *