जालन्धर : पंजाब के खेल मंत्री श्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने नशे क0ो खत्म करने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए बड्डी (साथी) प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को न्योता दिया है कि वह पंजाब सरकार की इस मुहिम के झंडा वाहक बने जिससे नशे की बुरी लत को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
आज यहाँ स्वतंत्रता दिवस से स6बन्धित हुए समागम के दौरान खेल मंत्री ने डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर परवीन कुमार सिन्हा समेत बड्डी प्रोग्राम के अंतर्गत बनाये गये विद्यार्थियों के ग्रुप लीडर को बैज लगा कर और इस प्रोग्राम को समर्पित झंडा प्रदान करके बड्डी प्रोग्राम की शुरुआत की गई। उन्होने विद्यार्थियों को कहा कि वह इस योजना के अंतर्गत नशों के खिलाफ जागरूकता के लिए अहम भूमिका निभाये जिससे नौजवानों को इस लत से बचाया जा सके।
उन्होने बताया कि पंजाब सरकार ने इस योजना के अंतर्गत स5ाी शैक्षिक संस्थाओं में छटी कक्षा के आगे के विद्यार्थियों के ग्रुप स्थापित किये जा रहे हैं जिस में तीन से पाँच विद्यार्थी होंगे। इस के अतिरि1त कक्षा के अध्यापक वरिष्ठ बड्डी जबकि स्कूल का प्रमुख सुपर बड्डी के तौर पर नजरशानी की भूमिका निभाएगा। इस ग्रुप की तरफ से हर सप्ताह 30 से 40 मिनट तक नशे के विरुद्ध में जागरूकता के लिए काम किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 18 से 25 साल के नौजवानों के नशों में ग्रसित होने की सब से अधिक संभावना होती है जिस के लिए पंजाब सरकार ने इस वर्ग को नशों के विरुद्ध सचेत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि बड्डी ग्रुप ने नशों के बुरे प्रभावों के बारे में विचार विमर्श करके इस से स6बन्धित आगे से विद्यार्थियों को परिचत करवाया जायेगा। उन्होने विद्यार्थियों को आमंत्रित किया कि वह अधिक से अधिक इस प्रोग्राम में स6िमलन करें।