जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अधीन जिले में ध्वनि प्रदुषण को रोकने के लिए पंजाब प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड और यातायत पुलिस जालन्धर ने समूहिक तौर पर बहु-स्वर हॉर्न और साईलैंसर में बदलाव करके पटाके की आवाज निकालने वाले वाहनों की जांच की गई।
जूनियर इनवायरमैंट इंजीनियर (जे.ई.ई) वरुण कुमार और ट्रै3िक पुलिस के सहायक उप-इंस्पेक्टर गीता रानी ने साझें तौर पर 11 रायल एंड फील्ड मोटर साईकलों की मॉडल टॉऊन में जांच की गई। इस जांच के दौरान सभी वाहनों में सही साईलैंसर केे साथ पाये गये इस लिए कोई चलान नही काटा गया। इस अवसर पर सरकारी प्रव1ता ने बताया कि कोई भी ध्वनि प्रदुषण के निर्देशों की उल्लंघना करेगा तो एयर एक्ट 1981 की धारा 31 -ए अधीन चलान किया जायेगा और कारण बताओं नोटिस जारी किया जायेगा।