अमृतसर : युवा नेता व वार्ड नंबर 70 के पार्षद विकास सोनी ने विधानसभा हलका केंद्रीय के कई इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को कनक वितरित की। सबसे पहले पार्षद सोनी ने वार्ड नंबर 69 के इलाका हिम्मतपुरा में जाकर कनक वितरित की इसके बाद फतेह सिंह कॉलोनी ,फताहपुर और कोर्ट आत्मा सिंह में लोगों को सरकारी गेहूं बाटा। इस मौके पर पार्षद सोनी ने बोलते हुए कहा कि गरीबों को उनका बनता हक मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गरीबों को उनका बनता हक सही दंग देने के लिए आधार कार्ड के जरिये कनक मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आधार कार्ड लिंक होने से लोगों को कनक लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी और पारदर्शी तरीके से लोगों को कनक मिलेगी। उन्होंने लोगो कहा की अगर किसी को कनक लेने में कोई परेशानी आ रही है तो वह उन्हें बताये उनका समाधान करवाया जाएगा। इस दौरान परमजीत सिंह चोपड़ा ,पार्षद महेश खन्ना ,प्रवेश गुलाटी ,कमल पहलवान ,मदन लाल ,बलराम सिंह बल्लू ,रंजीत सिंह ,डॉ सोनू ,बलबीर सिंह ,आदि उनके साथ थे।