होशियारपुर : तन्दरुस्त पंजाब के अधीन राजकीय महाविधालय होशियारपुर में स्वच्चता अभियान और वृक्षारोपण का सैमीनार करवाया गया। उपरोक्त जानकारी रैड रिबन के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने विधाथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा जीवन तन्दरुस्त बन सकेगा, जब हम अपने खान पान ,रहन सहन, स्वच्छता और अपने आस पास के वातावरण की तरफ से विशेष ध्यान देंगें। उन्होने कहा कि हमें स्वच्छ और साफ सुथरा खाना खाना चाहिए और नशे जैसी वस्तुओं से दूर रहना चाहिए । इस मौके पर विजय कुमार ने कहा कि हमें वातावरण की शुद्घता का ध्यान रखना चाहिए , अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, तभी हमारा पंजाब तन्दरुस्त पंजाब बन सकेगा और हमारा जीवन खुशियों से भर जाएगा।
इस अवसर पर प्रो. अविनाश कौर ने भी वातावरण को स्वच्छ बनाने और सेहत की विश्ेाष रुप से ध्यान रखने पर बल दिया। तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत हम सभी अपने बनते फर्ज को ईमानदारी से निभायेगे और दूसरों के लिए भी प्रेरित करेंगें। इस अवसर राजकीय महाविधालय के सभी विधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।