अनिल जोशी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शामिल हुए हज़ारों कार्यकर्ता

अमृतसर : पिछले दिनों श्री जोशी के पैर पर चोट लगने की वजह से हजारों कार्यकर्ताओं द्वार हजारों कार्यकर्ताओं और आम जनता द्वारा उनके घर आकर उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई इसके लिए  जोशी ने समूह कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।  जोशी ने कहा कि जिस हड्डी को जोड़ने में 6 महीने लग जाते हैं वही हड्डी सभी के आशीर्वाद और दुआओं की कृपा से 2 महीने में जुड़ गई है और वह अब फिर से लोगों की सेवा में उतर आए हैं ।

 जोशी ने कहा कि आज से शुरुआत कर दी गई है आज कदम चल दिया है और अब हम रुकने वाले नहीं हैं । अब जहां तक कि लोगों के साथ हो रहे धक्के और उन्हें आ रही परेशानियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और लोगों को इंसाफ दिलाया जाएगा उसी के साथ लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं और लोकसभा चुनाव में अमृतसर से भाजपा – अकाली दल के प्रत्याशी को ऐतिहासिक लीड से जीत दिला कर माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि आज इसके लिए बिगुल बजा दिया गया है और अब कार्यकर्ता इस मिशन में जुट गए हैं ।

 जोशी ने कहा कि 10 साल रात दिन एक करके जनता की सेवा में तपस्या की है और उससे पहले 35 साल रात दिन पार्टी का कार्य करते हुए मिट्टी के साथ मिट्टी है, 1983 से शुरू किया था सफर और तब से लेकर अब तक कभी भी भी थक कर बैठे नहीं हैं । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके लहू में है और सभी कार्यकर्ता इस पार्टी के लिए अपनी जान तक निछावर करने को तैयार रहते हैं ।

पेंशन स्कीम, आटा दाल स्कीम, शगुन स्कीम सब बन्द हो गए है और नया विकास क्या करवाना, पहले के काम की ही मेंटेनेंस नही कर पा रहे । जोशी ने कांग्रेस सरकार को चेतवनज दी की वह अपनी हरकतों से बाज़ आ जाओ, नही तो सड़को पर दौड़ाएंगे और जनता का हक उन्हें दिलवाएंगे ।

इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के जिला अध्यक्ष गुरप्रताप सिंह टिक्का, पूर्व मेयर सुभाष शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोनू चड्ढा, पार्षद अमन ऐरी, अरविंद शर्मा, प्रदीप सरीन, मानव तनेजा, राजीव शर्मा डिंपी, राजेश टोनी, जोगिंदर बावा, चंद्र शेखर, अरुण शर्मा, प्रभजीत सिंह रटौल, इस्त्री अकाली दल अध्यक्ष राजविंदर कौर, बलजिंदर सिंह बिल्ला,  राकेश भारद्वाज, लखविंदर सिंह, अजय अरोड़ा, मनदीप रंधावा, तरसेम, कैप्टन बाज सिंह, शमशेर समरा,  मिंटू नय्यर, राकेश मिंटू, ननिष बहल, राजा जोशी, संजय शर्मा, गुलशन हंस, वेनू शर्मा, लवलीन वड़ैच, विक्की रिगो, रजिंदर सेकेट्री, डॉ. सुभाष पप्पू, अमन चंदी, सुशील शर्मा, मंजीत मिंटा, गुरजंट सिंह, गोप चंद, रमन छेहरटा, मुनीश शर्मा, बलविंदर बब्बा, अश्वनी मेहता, राकेश खोसला,आदि बड़ी संख्या में भाजपा-अकाली दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *