स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तम्बाकू विरोधी सैमीनार

जालन्धर  : नौजवानों को तम्बाकू के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आज तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल बडा गाँव में डा. टी.पी.सिंहा नोडल अधिकारी त6बाकू सैल की अध्यक्षतर में त6बाकू विरोधी सैमीनार करवाया गया।इस अवसर पर डा. टी.पी.सिंह ने तम्बाकू पदार्थों का प्रयोग करने के साथ मानवीय शरीर पर पडते बुरे प्रभावों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और नौजवानों से अपील की कि वह अपने माँ बाप और समाज को इस के बुरे प्रभावों के बारे में जानकारी दें। उन्होने कहा कि तम्बाकू कैंसर जैसी कई भयानक बीमारियाँ को जन्म देता है।

इस अवस पर उन नौजवान को सिगरटनोशी के प्रभावों के बारे में जागरूक करवाते बताया कि इस से दूसरों की स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा प्रभाव पडता है। उन्होने विद्यार्थियों को तम्बाकू और तम्बाकू पदार्थों का प्रयोग न करन के बारे में भी प्रेरित किया। इस अवसर पर उन विद्यार्थियों को अपने जीवन में कभी भी तम्बाकू का प्रयोग न करन से सम्भंधित शपथ भी उठवाई। इस अवसर पर विद्यार्थियों के पोस्टर मेकिंग और लेख लिखने के मुकाबले भी करवाए गए और विजेताओं का सम्मान  किया गया। इस अवसर पर एक नुक्कड नाटक भी खेला गया।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *