जालन्धर : लोगों को शहर की गंभीर हो रही ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के उदेश्य से जिला सिविल,पुलिस और निगम प्रशासन ने आज गंभीर विचार चर्चा के दौरान इस समस्या का सही हल ढूँढने की घोषणा की गई ।
आज जिला सडक सुरक्षा समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा,पुलिस कमिशनर परवीन कुमार सिन्हा,नगर निगम कमिशनर श्री दिपरव लाकड़ा और जालंधर स्मार्ट सीटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विशेष सारंगल ने शिक्षा, इंजीनियरिंग और इनफोरसमैंट पर अधारति तीन सूतरी रणनीति अपनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे जहाँ एक तरफ शहर में आने वाले ओवर स्पीड और ओवर लोडिड वाहनों पर रोक लागई जायेगी वहीं साथ ही साथ शहर में चलने वाले अन-अधिकारत आटो रिक्शा और ट्रेक्टर -ट्रालियों पर भी पाबंदी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि इस रणनीति के अंतर्गत समयबद्ध और सुचारू ढंग से काम किया जायेगा। उन्होने कहा कि शहर के सभी दाखिला पुआइंटों पर भार नापने वाली मशीनें लगा कर गाडीयों का वजन चैक की जायेगी।
इस प्रकार उन्होने कहा कि शहर में बढिया साईन बोर्ड और पुलिस को स्पीड राडार दे कर ओवर स्पीड वाहनों पर भी पाबंदी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि शहर निवासियों की जान और माल को खतरा पैदा करने वाली अन-अधिकारित ट्रेक्टर ट्रालियाँ पर पाबंदी लगाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई जायेगी। उन्होने घोषणा किया कि जल्दी ही ट्रैफि़क की शिकायतों को दर्ज करवाने के लिए एक वटसऐप हेल्प लाईन चालू की जायेगी जिस पर लोग ट्रैफिक की समस्या से संभंधित शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। इसी प्रकार यह भी घोषाणा की गई कि जल्दी ही शहर में सी.एन.जी.की स्पलाई वाले पंप लगाए जाएंगे जिस उपरांत शहर में प्रदूषण फैलाने वाले आटो रिक्शों पर पाबंदी लगाई जायेगी। उन्होने कहा कि शहर की जरूरत अनुसार निर्धारित आटो रिक्शा चलाने के लिए एक सर्वे करवाया जायेगा जिस की रिपोर्ट आने के उपरांत शहर में अतिरिक्त चलने वाले आटो रिक्शा बंद किये जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, डिप्टी कमिशनर पुलिस जालन्धर पी.बी.एस.परमार, सब डिवीजन मैजिस्ट्रेट परमवीर सिंह, नवनीत कौर बल्ल, राजीव वर्मा, वरिन्दरपाल सिंह बाजवा और संजीव शर्मा और सहायक कमिशनर पुलिस गुरप्रीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।