राणा के.पी. की ओर से नौजवानों को देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में कीमती योगदान डालने का आह्वाहन

जालन्धर : पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी.सिहं ने नौजवानों को न्योता दिया है कि वह नाम समर्थकी सोच को त्याग कर राज्यो के सामाजिक और आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभाये । आज यहाँ डी.ए.वी.इंजीनियरिंग एंड प्रौद्यौगिकी में उपहार बाँट समारोह के दौरान उन्होने कहा कि समय की सब से बड़ी जरूरत देश और विशेष कर पंजाब को तरक्की के रास्ता पर चलाना है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी पंडित जवाहर लाल नहरू और अन्य महान नेताओं के जीवन से सीख  लें जिन्होंने देश की आजादी की लडाई में भाग लेने के साथ-साथ देश की निर्माण में भी बडा योगदान दिया। उन्होने कहा कि देश के नौजवानों की यह ज़िम्मेदारी बनती है कि वह देश को चीन,अमरीका,रूस और अन्य विकसित देशों के मुकाबले खडा करने के लिए सामने आने।

उनहोंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की सोच जाति,रंग,नस्ल से ऊपर होनी चाहिए। उन्होने कहा कि चाहे हमारे देश में अनेकों समुदायों के लोग हैं परन्तु लोगों को आपसी सांझ के द्वारा भ्रातृ भाव भाईचारे और शान्ति की मिसाल कायम की है। उन्होने कहा कि अब देश के नौजवान इस रवायत को आगे चलाये। देश में सूचना तकनीक की क्रांति के बारे में चर्चा करते हुए स्पीकर ने नौजवानों को कहा कि वह इस तकनीक के ओर पसार में मसालची की भूमिका निभायेंगे । गुणवता भरपूर शिक्षा प्रदान करने में डी.ए.वी.संस्थाओं की भूमिका की प्रशंसा करते हुए उन्होने कहा कि आजादी से पहले और बाद के समय के दौरान इन संस्था ने देश को शिक्षित करने में बडा योगदान दिया है। उन्होने कहा कि महान नेता लाला लाजपत राय और अन्य अनेकों स्वतंत्रता संग्रामियों ने डी.ए.वी.संस्थाओं से शिक्षा प्राप्त की। उन्होने कहा कि इन संस्थाओं में पढने वाले विद्यार्थी खुशकिस्मत हैं क्योंकि  वह ऐसीं महान संस्था में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

इस से पहले इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल प्रो.मनोज शर्मा और डी.ए.वी.संस्था के सचिव अरविन्द घई की तरफ से मुख्य मेहमान को स्वागतम कहा गया। इस अवसर पर विधायक रजिन्दर बेरी, डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा, पंजाब लोक सेवा कमिशनर के मैंबर लोक नाथ आंगरा, जिला कांग्रेस समिति के प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालीया, एस.डी.एम.परमवीर सिंह, सहायक कमिशनर पुलिस सरबजीत राय,सिटिजन कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन के.के.शर्मा, कांग्रेसी नेता रजिन्दरपाल सिंह रंधावा, मनोज अरोडा, सतनाम बिट्टा उपस्थित थे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *