सिखों की मांग पूरी होने से संगत में खुशी की लहर : संत हरनाम सिंह खालसा

मेहता/अमृतसर : दमदमी टकसाल के मुखी और संत समाज के प्रधान संत गियानी हरनाम सिंह खालसा ने श्री गुरु नानक देव जी के 550 साल के प्रकाश दिवस के मोके पाकिस्तान में स्तिथ इतिहासक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब के लिए लांघा खोलने संभंधित पाकिस्तान सरकार द्वारा दिए गए बयान का भरपूर स्वागत करते भारत सर्कार को भी इसके सम्भंदि तुरंत हरकत में आने के लिए अपील किया है ।

उन्होंने पाकिस्तान प्रधान मंत्री इमरान खान का धन्यवाद करते हुए कहा की उपक्त खबर से सिख संगतो में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहके की लांघा खुल जाता है तो सिख भाईचारा और नानक नाम ले सांगतो की मांग पूरी होगी और वोह बिना वीज़ा गुरुद्वारा करतारपुर साहिब दे दर्शन दीदार कर सकेंगे। उन्होंने भारत और पाकिस्तान सरकार को सिख भावनाओं और दोनों देशों में आपसी भाईचारा साँझ की मज़बूती को मुख्य रकते हुए लांघे प्रति संजीदगी व्यवस्था करने के लिए कहा है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *