Breaking News

जसबीर सिंह को सर्वसमति से ब्लॉक समति मैंबर चुना गया

अमृतसर : हल्का केन्द्री मैं पड़ते जोन थानधा  में जसबीर सिंह, गांव कीर्तनगढ़ को सर्वसमति से ब्लॉक समति मैंबर चुना गया, जोन थानधा    में और कोई उमीदवार ना होने के कारण जसबीर सिंह को बिना मुकाबला ब्लॉक समति मेंबर चुना गया। आज केन्द्री हलके में पड़ते तीनों गावों की पंचायतों और सभी कांग्रेसी कार्यकता सरपंच गुरविंदर सिंह (गोरा थानधा)  के  नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री ओ.पी. सोनी को बधाई देने पहुंचे और उनका मुँह मीठा करवाया और सभी पंचयतों ने बताया की  मंत्री सोनी  द्वारा करवाए जा रहे  विकास के कामों को मुख्य रख्ते हुए और कोई उमीदवार ब्लॉक समति मैंबर के चुनावो में  खड़ा नहीं हुआ ।

मंत्री सोनी द्वारा सभी का धन्यवाद किया और कहा की विकास कार्यों में कोई कमी नही आने दी जायगी !

जसबीर सिंह  ने विशवास दिलवाया की वह इलाके की दिन रात मेहनत करेगे ! इस मौके पर  साबका सरपंच बलबीर सिंह, सरपंच राजपाल चोपड़ा, विजय खोसला, बॉबी शाह, जथेदार केवल सिंह, प्रगट सिंह, बज सिंह, बलदेव सिंह (चेयरमैन), जस थानधा, लखविंदर सिंह फौजी, लखविंदर सिंह बिटटू, बिल्ला नीली वाला, मेंबर दिलबाग सिंह, सरदूल सिंह फौजी आदि मौजूद थे।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *