तन्दुरुसत पंजाब मिशन के अंतर्गत अंडर-17 फुटबाल टूर्नामैंट करवाया गया

जालन्धर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत खेल को प्रफुलित करने के लिए खेल विभाग पंजाब द्वारा जालन्धर में अंडर-17  फुटबाल टूर्नामैंट करवाया गया। लायलपुर खालसा कॉलेज के मैदान में करवाए टूर्नामैंट में पंजाब पुलिस के पूर्व फुटबाल खिलाडी जतिन्दर सिंह टांडी और भुपिन्दर सिंह मुख्य  मेहमान के तौर पर पहुँचे। टूर्नामैंट के फाईनल मैंच के दौरान स्पोर्टस स्कूल जालन्धर ने दोआबा खासला सीनियर सकैंडरी स्कूल की टीम को 2-1  के फर्क से हराया।

इस अवसर पर नौजवान खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य  मेहमान ने उनको पूरी लगन और मेहनत के साथ खेलने के लिए अपील किया। जिससे वह खेल के मैदान में नई उचाईयों को पा सके। उन्होने कहा कि इस मिशन के अंतर्गत राज्य सरकार खेल को बढावा दे रही है जो एक प्रशंसायोग्य बात है। उन्होने कहा कि खिलाडियों में बहुत से गुण होते हैं जिन में प्रमुख होता है टीम की भावना से खेलना जो उनको जिंदगी में हर स्थान पर सफलता प्राप्त करने में सहायता करती है। उन्होने कहा कि इन मुकाबलों में खिलाडी अपनी विरोधी टीम को हराने के लिए कमाल की सदभावाना और सहयोग का प्रर्दशन पेश करते हैं जिस से वह अपनी विरोधी टीम को हरा सके। उन्होने कहा कि ऐसी भावना आगे जा कर खिलाडियों को समाज में रचनात्मिक रोल अदा करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होने कहा कि खेल किसी भी मनुष्य के संपूर्ण विकास में अहम योगदान देती हैं। उन्होने खेल विभाग द्वारा यह टूर्नामैंट करवाने के लिए किये गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस से पहले फुटबाल प्रशिक्षक अतिन्दरपाल सिंह ने मुख्य  मेहमान को स्वागतम कहा।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *