अमृतसर : मिस्शन तंदरुस्त पंजाब तहत पुनब ससरकार द्वारा नशा मुक्त पंजाब सम्भंदि सिविल सर्जन अमृतसर डॉ हरदीप सिंह घई ,मेडिकल अधिकारी डॉ प्रदीप कौर के निर्देश अनुसार नशा मुक्त पंजाब जागरूकता वैन एस.एम.ओ मानांवाला डॉ निर्मल सिंह की अगुवाई में हर झंडी दे के जंडयाला गुरु को रवाना किया।
यह जानकारी देते डॉ निर्मल सिंह ने बताया की सेहत विभाग और डेपो द्वारा जागरूकता सदके नशे का सेवन करने वाले खुद ओट केंद्र में आ के नशे को अलविदा कर रहे है। उन्होंने कहा की ओट केंद्र में यह दवाई बिलकुल मुफ्त मिलती है। उन्होने कहा की नशे का सेवन करने वाले व्यक्ति को ओट केंद्र में दाखिल नहीं किया जाता मोके पे ही दवाई दे के भज दिया जाता है। उन लोगो को अपील की जाती हाउ की अपने आस पास नशे का सेवन करने वाले युवको को जागरूक करके पंजाब को नशा मुक्त बनाने में योगदान डाले। इस मोके पे डॉ सुमित सिंह ,डॉ रविंदर कुमार ,डॉ गुरप्रीत कौर ,परमजीत कौर ढिल्लों ,सुखजिंदर कौर ,परिपल सिंह ,मंजीत कौर बेदी ,राजविंदर पल कौर और संस्था से संभंधित जी.ओ.जी उपस्तिथ थे।