अमृतसर : भारतीय डाक विभाग ने इ.इ.इ.एस.एल उजाला के साथ एक समझोते में प्रवेश किया है जिसके अनुसार पंजाब व् चंडीगढ़ में इस कंपनी द्वारा निर्मित उर्जा स्त्रोत उपकरण (बल्ब,पंखे,टयुबस) डाक घर दुवारा बेचीं जाएँगी। इस स्कीम का शुभारंभ दिनाक 18.09.2018 को प्रवर अधीक्षक डाक घर अमृतसर श्री मक्खन सिंह और इस कंपनी के रीजनल मेनेजर श्री नितिन भट्ट द्वारा प्रधान डाक घर अमृतसर में किया जायेगा।
इस स्कीम के अंतरगत उपभोगता अपना पहचान पत्र दिखाकर चुनिन्दा डाकघरों से संपर्क कर ऊर्जा से भरपूर बल्ब,पंखे,टयुबस खरीद सकेंगे। इन ऊर्जा से भरपूर बल्ब,पंखे,टयुबस से उर्जा को बचाया जा सकता है , जिस से उपभोगता के बिजली की खपत को कम किया जा सकता है I इस स्कीम के अंतरगत अब तक पंजाब व् चंडीगढ़ में 18 लाख लइड बल्ब , 1 लाख से ज्यादा ट्यूब लाइट्स और 30000 से ज्यादा ऊर्जा से भरपूर पंखे वितरित किये जा चुके हैं। एक अनुमान के अनुसार इन उपकरणों से 6,66,464 kwh बिजली व् 26 लाख रुपय की बचत प्रतिदिन होगी। इस सुवुधा से दूर दराज रहने वाले लोग भी डाक घरो से उर्जा बचत सत्रोत उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। अधिकतर जानकारी के लिए www.ujala.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।