अमृतसर : निवार रात अमृतसर स्थित गुरु बाजार में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लूट की वारदात के उपरांत आज पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब अनिल जोशी जी ने मौके पर जाकर गुरु बाजार के दुकानदारों के द्वारा लगाए गए धरना प्रदर्शन में शामिल हुए और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया ।
जोशी ने कहा कि आज पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है और अगर यह अमृतसर के बीचोबीच पड़ता इलाका गुरु बाजार सुरक्षित नहीं है तो इसका मतलब शहर में कोई इलाका भी सुरक्षित नहीं है और कोई व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है । जोशी ने कहा कि इस कांग्रेस की सरकार द्वारा विकास करवाना तो दूर यह सरकार प्रदेश में शांति का माहौल बनाए रखना में भी असमर्थ है । जोशी ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को गुहार लगाते हैं कि वह प्रदेश में कुंभकरण की नींद सो रहे प्रशासन व लॉ एंड ऑर्डर की ओर ध्यान दें और विशेषकर इस लूट की वारदात के दोषियों को पकड़कर दुकानदार की रिकवरी करवाकर दोषियों पर बनती कार्यवाही करें ।
इस मौके पर पार्षद अमन ऐरी, जरनैल सिंह ढोट, मानव तनेजा, प्रदीप सरीन, संजय शर्मा, राजेश कंधारी, नवदीप हांडा, बलविंदर बब्बा, टीनू मेहरा, विक्की भल्ला, राजेश टोनी, पारस पूजी, रक्षित शर्मा आदि मौजूद थे ।