जालन्धर : जिला प्रशासन ने 19 सितंबर को हो रहे जिला परिषद और पंचायत समितियों के मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग स करवाने के लिए 1206 बूथों पर सिविल और पुलिस प्रशासन के 12000 के लगभग कर्मचारियों को नियुक्त किये गये है। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर वरिन्दर कुमार शर्मा, पुलिस कमिशनर परवीन कुमार सिन्हा और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस नवजोत सिंह माहल ने बताया कि इन मतदान के दौरान सिविल प्रशासन के 4200 और पुलिस विभाग के 7800 कर्मचारी तैनात किये गए हैं। मतदान के लिए किये गए समूचे प्रबंधों पर संतुष्टि को प्रगट करते हुए उन्होने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से यह मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से करवाया जायेगा। इन आधिकारियों ने रायजादा हंस राज स्टेडियम में चुनाव पार्टियाँ को मतदान से संबंधित सामग्री की वितरण का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर उच्च आधिकारियों ने पोलिंग स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात पुलिस आधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की गई। उन्होने चुनाव ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को अपनी ड्यूटी पूरी लगन और तनदेही से निभाने के लिए कहा गया जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग करवाया जा सके। निरीक्षण के दौरान आधिकारियों ने मतदान के लिए किये गए प्रबंधों का गहराई से जायजा लिया गया। उन्होने चुनाव स्टाफ को कहा कि वे इस बात को विश्वसनीय बनाया जाये कि लोग अपने मत के अधिकारों को निडर हो कर प्रयोग कर सकें। मतदान को निष्पक्ष और पारदर्सी ढंग से करवाने की वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होने कहा कि किसी को भी चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने की आज्ञा नहीं दी जायेगी। उन्होने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने की प्रयत्न करेगा तो उसके साथ कानून अनुसार स2त कार्यावाही किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर जतिन्दर जोरवाल, सब-डिविजन मैजिस्ट्रेट संजीव शर्मा, सहायक कमिशनर पुलिस सतीन्द्र चड्डा, राजस्व अधिकारी गुरप्रीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।