विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में ह्यूमन चेन बनाकर विश्व शांति का सन्देश

अमृतसर : विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में आज सरस्वती कॉलेज की ओर से अमृतसर के लॉरेंस रोड में स्टूडेंट्स द्धारा एक ह्यूमन चेन बनाकर विश्व शांति का सन्देश दिया गया। इस मौके पर अमृतसर से लोकसभा सांसद गुरजीत सिंह औजला तथा विधायक सुनील दत्ती मुख्य तौर पर पहुंचे। उक्त नेताओं ने सरस्वती कॉलेज के चेयरमैन विराट देवगन के शांति प्रयासों की सराहना की। सांसद गुरजीत औजला ने कहा कि जीवन का प्रमुख लक्ष्य शांति और खुशी प्राप्त करना है, जिसके लिए मनुष्य निरंतर कर्मशील तो है लेकिन शांति के लिए प्रयासरत नहीं।

उन्होंने कहा कि पुरे विश्व में जहाँ जहाँ आतंकवाद है उसे खत्म करने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए जिससे पुरे विश्व में शांति स्थापित हो पायेगी। विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि एक दूसरे की प्रादेशिक अखंडता और प्रभुसत्ता का सम्मान करना। एक दूसरे के विरूद्ध आक्रमक कार्यवाही न करना, एक दूसरे के आंतरिक विषयों में हस्तक्षेप न करना, समानता और परस्पर लाभ की नीति का पालन करना तथा शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की नीति में विश्वास रखना, से ही पूरे विश्व में शांति कायम रखी जा सकती है। सरस्वती कॉलेज के चेयरमैन विराट देवगन ने कहा कि अगर विश्व में शांति लानी है तो सबसे पहले सभी देशों को हथियारों की खरीद को कम करना होगा और उसका बजट एजुकेशन, बेरोजगारी और भूखमरी को दूर करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। अगर विश्व के सभी देश इस पर अमल करें तो पुरे विश्व में शांति हो जाएगी। इस मौके पर सफेद कबूतरों को उड़ाकर शांति का पैगाम दिया गया। इस मौके पर सरस्वती कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर कमल देवगन, मोहित राणा, जसवंत सिंह, लवप्रीत सिंह सहित सैंकड़ों स्टूडेंट्स ने विश्व शांति दिवस पर सन्देश दिए।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *