होशियारपुर (विकास सूद): जिला परिषद, पंंचायत समितियों और लोक सभा चुनावों में भाजपा वर्करों ने पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़े है। हार जीत को पीछे छोड़ कर लोगों में जाकर उनकी मुश्किलों को सुना व समझा है। सांपला ने कहा ने कहा कि पूरे पंजाब में इन चुनावों में कांग्रेस ने लोकतंत्र हत्या की है। सरकारी बल का दुर्पपयोग करके नतीजों में भी हेराफेर की है। उन्होने कहा कि सरकार की इस धक्केशाही का लोगों में भी व्यापक रोष है। भाजपा कार्यकर्ता हर चुनौती को बाखूूूबी से स्वीकार करता है और आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आज से ही तैयारी शुरु करके बडी जीत हासिल करेगा।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र