अमृतसर : विधानसभा हलका अमृतसर उत्तरी के अंतर्गत आते ब्लाक वेरका के नौशहरा ज़ोन से ब्लाक समिति के शिअद-भाजपा के विजयी उम्मीदवार श्रीमती शरनजीत कौर को बधाई देते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अनिल जोशी । विधानसभा हल्का उत्तरी की 3 में से 2 सीटों पर जीत हासिल की शिअद-भाजपा उम्मीदवारों ने । कांग्रेस की धक्के शाही के बावजूद लोगों ने दिया शिअद-भाजपा उम्मीदवारों को भरपूर प्यार, जनता ने कांग्रेस को नकारा । आज से शिअद-भाजपा की पंजाब में वापसी हो गई है शुरू: अनिल जोशी । हल्का उत्तरी की 13 में से 13 सीटों पर आगामी पंचायत चुनाव में शिअद-भाजपा उम्मीदवार करेंगे जीत दर्ज । कांग्रेस सरकार से जनता का 1.5 साल में ही हो गया मोह भंग ।
इन चुनाव में जनता ने कांग्रेस को उनके झूठ की दी है सज़ा ।आने वाले चुनावों में भी पंजाब की जनता कांग्रेस को देगी उनके द्वारा झूठ बोलकर गुमराह करने का मुंहतोड़ जवाब ।इस मौके पर सरपंच कमल कुमार, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह, नवदीप सिंह, पार्षद अमन ऐरी, हरपाल सिंह सग्गू, सुखदेव सिंह हनेरिया, जसप्रीत सिंह, जगीर सिंह, प्रेम सिंह, पर्सन सिंह, अनुज भंडारी, अमनदीप चंदी, शाम सुंदर शर्मा, राजेश टोनी, गुरपाल सिंह, वरिंदर पाल सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे ।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र