अमृतसर : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को विदेश में बैठे सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा जान से मारने की धमकी देने पर पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे लंदन से गिरफ्तार करने की शिकायत गृह मंत्रालय व डीजीपी पंजाब को भेजी l वही शांडिल्य ने शिकायत में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी परमजीत सिंह पम्मा द्वारा बेअंत सिंह हत्याकांड का हवाला देकर कैप्टन अमरिंदर सिंह को धमकी देने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग की गई है। वीरेश शांडिल्य ने कहा अगर 72 घंटे में उनकी शिकायत पर कार्रवाई नही हुई तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त अदालत का दरवाजा खटखटाएगा । वीरेश शांडिल्य ने कहा पहले भी सुरक्षा होते हुए सिविल सचिवालय में पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह को मौत के घाट आतंकियों ने उतार दिया था और अब ऐसे ही मारने की धमकी कैप्टन को दी गई है ऐसे में हो सकता है कि ऐसी ही साजिश कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ भी रची जा सकती है इसलिए उन्हें गृह मंत्रालय एसपीजी सुरक्षा दें ।
वीरेश शांडिल्य ने कहा बब्बर खालसा का आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा व सिख फॉर जस्टिस का गुरपतवंत सिंह पन्नू आईएसआई,पाक आतंकवादियों खालिस्तानी समर्थकों से मिलकर पंजाब की अमन और शांति को भंग करना चाहते है और इससे पहले भी आतंकी पम्मा ने पंजाब व हरियाणा में कई हमले किये व राष्ट्रीय सिख संगत के रुल्दा सिंह को भी मौत के घाट उतारा था l शांडिल्य ने अब पंजाब का माहौल किसी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जाएगा और इसके लिए फ्रंट किसी भी कुर्बानी को तैयार है। शांडिल्य ने कहा कुछ मुट्ठीभर खालिस्तानी समर्थक विदेश में बैठकर पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे है इन कट्टरपंथियों पर कैप्टन सरकार व विदेश मंत्रालय व गृह मंत्रालय कड़ा संज्ञान लें ताकि देश की एकता और अखंडता बरकरार रह सकें l उन्होंने कहा लंदन में सरेआम भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी पम्मा पत्रकारवार्ताएं कर रहा है पर ब्रिटेन सरकार इसपर कोई कारवाई नहीं कर रही इसलिए भारत सरकार इसपर तुरंत सख्त कारवाई के आदेश दें।