अमृतसर : कैथल हरियाणा से आये स्वामी योग आलोक ने ओशो प्रेम बिन्दु आश्रम अमृतसर में एक दिन का ध्यान शिविर लिया। जिस ध्यान शिविर में ओशो बारदो प्रयोगः व त्रिटक ध्यान और ओशो वाइट रॉब से समापन हुआ शिविर के बाद कम्पनी बाग अमृतसर में ओशो बुक्स स्टाल लगया गया जो की 25 सितम्बर से 27 सितंबर तक चलेगा जिस मे ओशो बुक्स हिंदी, इंगलिश ,पंजाबी, ओशो प्रवचन सीडी,डीवीडी,मैमोरी कॉर्ड, ओशो सभी प्रवचन 1000जी बी हार्ड डिस्कमे उपलब्ध हैं व् मैडिटेशन चेयर आदि। स्वामी योग आलोक कैथल हरियाणा टाइम सुबह 6 से रात 8 बजे तक होगा।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र