लुधिआना ( गुलशन सिंह)- दरबार लख दाता लाला वाले पीर गुसपाक गियारवी वाली सरकार पंज पीर जी का पांचवा सालाना समेलन मेला का आयोजन। टावर लाइन 4 ,टिब्बा रोड में बहुत ही श्रद्धा व् धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे कई सामाजिक और राजनीतिक लोगो ने हाजरी भरी, और इलाका निवासियों ने माथा टेककर पीरो का आशीर्वाद लिया। गद्दी पर विराजमान नशीन करनैल जी की और से संगतो का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर हिमत सिंह, पतरकार गुलशन सिंह, प्रेम सिंह,सुखदेव सिंह, दलीप सिंह, गुरदीप सिंह, अमृतपाल सिंह,भूपिंदर सिंह व भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्तिथ थे।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
