बायोस्कोपी ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड शो में किया गया अवार्डियो को सनमानित

पंजाबी गीत जिम्मेवारिया को मिला शोशल एक्टविटी और बेस्ट डरेक्शन का अवार्ड

अमृतसर ( सविंदर सिंह ) गुरु नगरी अमृतसर में गुरु नानक यूनिवर्सिटी में तीन दिन का बायोस्कोपी ग्लोबल फिल्म समारोह चल रहा है और आज इसका आखरी दिन है, कल इस समारोह का अवार्ड शो साडा पिंड बाई पास पे किया गया।  इस फिल्म फस्टिवल में अलग अलग 22 भाषायो की फीचर फिल्मे, शार्ट फिल्मे, डेकोमेन्टरी और गीत दिखाए जा रहे है।  अमृतसर के कई स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसमें शामिल होकर चल रहे समारोह की जमकर प्रसंसा की।  बायोस्कोपी ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के डरेक्टर ज्योति अरोड़ा और अलोक भारद्वाज ने कहा के यह हमारा 5वा फिल्म फेस्टिवल है जो हम लोग पंजाब के अमृतसर में करवा रहे है इसमें तकरीबन 22 भाषायो की फीचर फिल्मे, शार्ट फिल्मे, डेकोमेन्टरी और गीत दिखाए जा रहे है।

हमारे इस फेस्टिवल में 482 के करीब फिल्मे आयी थी जिसमे से 108 फिल्मे फेस्टिवल के लिए चुनी गयी थी जिसमे कुछ फिल्मे शोशल और कुछ फिल्मे कमर्शियल भी है।  इस फेस्टिवल में भारत से ही नहीं बालिके बाहर विदेशो से भी फिल्मे शामिल की गयी है ! फिल्म फेस्टिवल की शरुवात हम लोगो ने एक पंजाबी गीत से की है जिसको पंजाब के गायक जिंद काहलो ने गाया है और इस गीत का निर्देशन अमृतसर के सविंदर सवी ने किया है जो मीडिया में एक कैमरामैन की भूमिका अच्छी तरह से पिछले 25 वर्षो से कर रहे है।  सविंदर सवी की निर्देशन में बना यह गीत नशो के खिलाफ है जिस लिए हम लोगो ने एक अच्छे सन्देश के साथ आपने इस फिल्म फेस्टिवल की शरुवात की है जिस से लोगो में एक अच्छा सन्देश लोगो तक पहुंचे ऐसी हमारी कोशिश है।  इस गीत के बाद कनेडा की एक फिल्म को प्रसारित करके हम लोगो ने फेस्टिवल को आगे बढ़ाया।  इस फिल्म फेस्टिवल में मुख महिमान कनाडा के हाई-कमिशनर नादिर पटेल विशेष रूप में शामिल हुए।  इनके इलावा हमारे प्रोग्राम की शोभा बढ़ाने के लिए आई.जी कवंर विजय प्रताप सिंह, के इलावा बहुत सारे अधिकारी शामिल हुए।

प्रोग्राम का अगाज शमा रोशन कर के किया गया उसके बाद एक शब्द से की गई जिसको जाने माने पले बेक गायक तरलोचन सिंह तोची ने अपनी मधुर आवाज में गाया।  इस प्रोग्राम के दुराण स्टेज का मंचन अदाकारा प्रीतो और अरविंदर भट्टी दुवारा किया गया।  अवार्ड शो के दुराण बहुत सारे कलाकारों ने भाग लिया जिसमे अदाकारा सरगुन मेहता, शविंदर माहल, विजय टंडन, रविंदर गरेवाल,फिरोज खान, महाबीर भुलर, सुरिंदर फरिश्ता, पूरन चंद वडाली, सिमरन सहजपाल, मुस्कान नारंग,सिकंदर सलीम के इलावा बहुत सारे प्रसिद्ध कलाकार शामिल हुए। आवार्ड शो के दुराण आए हए गायको की और से आपने आपने हिट गीत गाकर लोगो का मनोरंजन किया। अवार्ड शो के दुराण आए हुए मुख्य अतिथि की और से फिल्म फेस्टविल में दिखाई गई फिल्मे और गीतों के अदाकार, निर्माता, निर्देशक, कैमरामेन को सनामानित किया गया जिसमे रीजनल फिल्म्स, बेस्ट फीचर फिल्म ( दा गोल्डन माउंटेन बंगाली ) बेस्ट एक्टर तनूजा मुखर्जी ( दा गोल्डन माउंटेन बंगाली ) बेस्ट एक्टर मणिकंठन ( ऑयल जीविचिरूपपुण्दु मलयालम ) बेस्ट डरेक्टर चन्द्रना अहिरे, ( दा साइलेंस मराठी ) बेस्ट सिनेमफोटोग्राफी फिल्म ( थोरटी तमिल )।

शार्ट डेकोमैमेन्ट्री और गीत केटेगिरी में बेस्ट फिल्म कॉफे एट लौंडेरेट माही कौर ( अंतरराष्ट्रीय) बेस्ट फिल्म केरा अभिशेख मजूमदार ( नेशनल ) डिरेक्शन मारवाह तारा जबीन ( अरबियन ) बेस्ट एक्टर कलर्स ऑफ़ शैडो बॉबी वाटस ( हिंदी ) बेस्ट सिनेमफोटोग्राफी दा चॉइस यदु कृषणन ( हिंदी ) बेस्ट सब्जेक्ट मैं और पापा राजा मुखर्जी ( हिंदी ) बेस्ट गीत जिम्मेवारियां निर्देशक सविंदर सेवी ( पंजाबी गीत ) स्पेशॉल मेंशन अवार्ड फण्टास्टिक फ्राइडे मानोई मेघलाई स्पेशल डेकोमेन्ट्री एडमिटेड ओजस्वी शर्मा ( हिंदी ) बेसट इफेक्ट्स दा एगलेस मंथन कनानी ( हिंदी ) बेस्ट मेंशन मार्लयिन लाइट्स तन्मय सिंह, बेस्ट मेन्शन लव यु पापा एच आर डी सिंह शामिल थे। बायोस्कोपी ग्लोबल फेस्टिवल की डरेक्टर ज्योति अरोड़ा और अलोक भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा के हमारा जो फेस्टिवल अमृतसर में हुआ है यहाँ के लोगो प्रशासन,पुलिस और जितने भी कलाकार आये थे हम सब का दिल से धंन्यवाद भी करते है और इन सब के आभारी भी है।

Check Also

चंडीगढ़ के होटल ललित में आरबीआई90 क्विज़ का आयोजन

आईआईटी, रूड़की की तान्या कपाड़िया और वेदांत द्विवेदी ने बाज़ी मारी कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *