शक्ति यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महान कीर्तन दरबार का आयोजन

लुधियाना  (सुदर्शन खन्ना) : शक्ति नगर मे शक्ति युथ वेलफेयर सोसाइटी एवं मोहल्ला निवासियो के सहयोग से महान कीर्तन दरबार का आयोजन।  सोसाइटी के अध्यक्ष गुरबिंदर सिंह गोल्डी की अध्यक्षता मे करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संजय तलवाड़ ,हैप्पी रंधावा, मोनु खिंडा ,लोक इंसाफ पार्टी के सीनियर नेता सुरिन्दर सिंह गरेवाल विशेष रुप से शामिल हुये ।

इस अवसर पर नशे के खिलाफ नाटक का भी आयोजन किया गया।   भाई रविन्दर सिंह(हजुरी रागी दरबार साहिब) मीरी पीरी जत्था ,भाई जसविन्दर सिंह, भाई मनिदर पाल सिंह, भाई जगतार सिंह रागी जत्थो  ने अपने अपने कीर्तन से सांगतो को निहाल किया। इस अवसर पर समूह मेंबर महिंदर सिंह पापा, इंद्रजीत सिंह, जसविंदर सिंह, सिमरन जीत सिंह, साहिल गोल्डी, कर्मजीतसिंह ,अमन दीप सिंह, भूपिंदर सिंह, वलजीत सिंह(प्रधान) ,मेजर सिंह, भूपिंदर सिंह,अमरीक सिंह ,राजू(केबल वाले) आशीष थापर, हरप्रीत सिंह,सतीश प्रधान, जोगेश खुलर सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Check Also

तीन साल 10 महीने में गाँवों के लिए क्या किया? हिसाब कहाँ है: कालिया

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *