अमृतसर : दूसरे युथ नेशनल गेम्स 2018 सरूप रानी कॉलेज में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित की गयी थी। इस खेल में चंडीगढ़ , हिमाचल , दिल्ली , तमिलनाडु ,एम.पी की टीम्स ने भी हिस्सा लिया था। इस खेल के दौरान पंजाब की बॉक्सिंग टीम ने पहला स्थान पप्राप्त करके विजय हुई। इस खेल में दीक्षा खन्ना शात्र एस.आर सरकारी कॉलेज ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उसने गोल्ड मैडल हासिल किया। उन्हें कनवलजीत सिंह व एस.आर कॉलेज की प्रिंसिपल और कोच बलदेव राज ने सम्मानित किया।
Check Also
विधानसभा समिति ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुँचाने पर दिया ज़ोर
कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 30 जुलाई 2025: पंचायती राज इकाइयों पर विधानसभा समिति ने आज …