लुधियाना (अजय पाहवा) जीतो लेडिस विंग, जीतो लुधियाना चैपटर एवं जीतो यूथ विंग द्वारा सामूहिक प्रयास से जीतो कार्नीवल-2018 के लिए जो कि 14 अक्तूबर रविवार सुबह 10 से 8 बजे तक ओसवाल गैस्ट हाउस, रानी झांसी रोड, खालसा कालेज फॅाऱ विमैन के सामने आयोजित किया जा रहा है । आज जीतो लेडिस विंग लुधियाना की प्रधान अभिलाष ओसवाल, (धर्म पत्नी प्रसिद्ध उद्योगपति जवाहर लाल जी ओसवाल) की अध्यक्षता में सिविल लाईन्ज़ के जैन मन्दिर में मीटिंग का आयोजन किया गया । ओसवाल ने कहा ये प्रदर्शनी महिलाओं के सशक्तीकरण व उत्थान के लिए आयोजित की जा रही है । आज महिलाओं का वर्चस्व किसी से छुपा नहीं । आज की महिलाएं उतनी कमजोरी नहीं जितनी की पहले थी ।
आज महिलाओं का जोर अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आता है । हमारा इस प्रदर्शनी का मकसद, महिलाएं अपनी उर्जा को पहचाने व निखारे । आज लुधियाना को स्मार्ट सिटी बनाने का जो दर्जा मिला है, वो महिलाओं के अनथक प्रयास से संभव होगा । महिलाएं भारत कें प्रधानमंत्री के स्वच्छ अभियान का हिस्सा बने । जीतो कार्नीवल महिला विंग की कन्वीनयर मजूं ओसवाल व मंत्री सोनिया जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर महिलाएं कितनी उत्साहित है, इसका शब्दों में जवाब नहीं दिया जा सकता । इस कार्यक्रम में प्रवेश पास के साथ होगा । यह कार्यक्रम महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु आयोजित किया जा रहा है । महिला सशक्तीकरन के इस अभियान में जुड़ने वाली महिलायों को विशेष सम्मानित किया जायेगा । विशेषकर सभी उन संस्थाओं से अनुरोध है जिन्हें महिलाएं चलाती है, वे सभी इस कार्यक्रम का विशेष हिस्सा बने । अलग से निमन्त्रण पत्र नहीं भेजे जायेंगे । विशेष अनुरोध उन बुद्धिजीवी महिलाओं से जिन्होंने समाज के लिए अपना जीवन समर्पित किया वे जरूर इस आयोजन में आए और हमारा मार्गदर्शन करें ।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम के मुख्य प्रेरक जीतो लुधियाना चैपटर की कार्यकारिणी एवं सदस्यों को तो जाता ही है अगर उनका साथ हमें न मिलता तो शायद इतना बड़ा प्लेटफार्म हमें महिलाओं को न मिलता । इसी के साथ जीतो यूथ विंग की युवा टीम हमें मुख्य सहयोगी के रूप में मिली जो सारे कार्यक्रम का संचालन करेगी । इस मौके पर जीतो लेडिस विंग की चेयरपरसन अभिलाष ओसवाल, उप-प्रधान मंजू ओसवाल, मंत्री सोनिया जैन, कौषाध्यक्ष रंजना जैन, सीरत ओसवाल, भानू जैन, एकता जैन, श्वेता जैन, जीतो लुधियाना चैप्टर के वाईस चेयरमैन राजीव जैन चमन, मंत्री तरूण जैन, राकेश जैन, अमित जैन, यूथ विंग के उप-प्रधान साहिल जैन, प्रचार सचिव श्रेया जैन, कौषाध्यक्ष मुनीश जैन, कार्यकारिणी सदस्या रिधि जैन आदि गणमान्य उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र