पार्षद विकास सोनी द्वारा सरकारी कन्या स्कूल ढाब तीली पन्ना का कियादौरा

अमृतसर : युवा नेता व पार्षद विकास सोनी द्वारा वार्ड नो 61 में पड़ते सरकारी कन्या स्कूल ढाब तीली पन्ना का दौरा किया।  इस अवसर पर पी डब्लू डी के के अधिकारी,वार्ड नो 61 के पार्षद कुलबीर कौर पार्षद पति गुरदेव सिंह दारा भी उनके साथ थे।  पार्षद सोनी ने पुरे स्कूल का निरीक्षण किया और सभी अधियापक उपस्तिथ पाए।  पार्षद  सोनी ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत की और उन्हें कहा की वह दिल लगाकर पढाई करें। उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल को कहा की वो स्कूल की ईमारत का जल्दी से जल्दी अस्समेंट बना कर बजे तांकि स्कूल की ईमारत को नया बनाया जा सके।

पार्षद सोनी ने कहा की कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर है और शिक्षा में लापरवाही बरतने वालो को बक्शा नहीं जाएगा।  उन्होंने अधियापको से अपील की के वो बच्चो को मन लगा कर पढ़ाएं जिससे उनका परिणाम अच्छे आएं।  पार्षद सोनी ने कहा की अधियापक ही एक अच्छे समाज का निर्माता होता है और एक आने वाली पीढ़ी का भविष्य अधियापक के कधो पर होता है। उन्होंने कहा की स्कूल को किसी प्रकार की कोई कई नहीं आने दी जाएगी।  इस अवसर पर परमजीत सिंह चोपड़ा ,रवि कांत ,गोरी शंकर ,हरदेव सिंह बिल्लू ,रमन कुमार ,संजीव ,सोनू ,कांसराज,दिनेश बाबा  ,विकी ,राहुल ,मैडम रोज़ी अधि उनके साथ थे।

Check Also

कैबिनेट मंत्री ने 59 लाख रुपये की लागत वाले दो सड़क प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 5 दिसंबर 2025: पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी एवं रक्षा सेवाएं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *