लुधियाना (सुदर्शन खन्ना) : एम.आई.जी फ्लैट्स 32 सेक्टर समराला रोड से श्री महादेव सेना (पंजाब) की तरफ से माँ चिंतपूर्णी धाम के दर्शनो के लिए 5 वी बस रवाना। यात्रा सेना की पंजाब अध्य्क्ष पुजा शर्मा की अध्य्क्षता मे रवाना हुईं। इस मौके पर पुजा शर्मा ने बताया कि हर माह यहाँ से माँ चिंतपूर्णी धाम के दर्शनो के लिए बस रवाना होती है। इस अवसर पर लकेश कुमार, आदिश अग्रवाल, अशोक शर्मा, नीलम अग्रवाल, कनिका खुराना,राधा मल्होत्रा, सरबजीत कौर, किरणवर्मा, बबली दुआ, साहिल शर्मा, आदि उपस्थित थे।
Check Also
जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल
5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र