अमृतसर : वार्ड नो 70 के पार्षद विकास सोनी ने अपनी वार्ड में पड़ते ईलाके पिपेयां वाली गली और गांव भरारीवाल का दौरा किया और लोगो से मिले। पार्षद सोनी ने सीवरेज ,सड़को,स्ट्रीट लाइट और पिने वाले पानी सम्बन्धी आने वाली मुश्किलों का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को सभी मुश्किलें जल्दी हल करने को कहा। पार्षद सोनी ने इलाका निवासियों को आश्वासन दिया की इलाके में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी चल रहे काम जल्द ही पुरे होंगे। इलाका निवासियों द्वारा पार्षद सोनी धन्यवाद करते हुए उनको सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गुरदीप सिंह संधू परमजीत सिंह चोपड़ा ,रंजीत राणा ,गुरलाल सिंह ,सनदीप महाजन ,दिनेश बाबा ,रोबिन समरा ,बाबू मान ,गुरमेज सिंह ,अधि उनके साथ थे।
Check Also
ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …