अमृतसर : हादसे के 16 घंटे बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे और घटनास्थल पर जाने से पहले एयरपोर्ट पर ही मंत्रियों से मंत्रणा की। पूरे हादसे की रिपोर्ट ली, साथ ही हर संभव व्यवस्था और इंतजाम करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में घायलों से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह हादसे पर दुख जताया और तुरंत पीड़ित परिवारों के लिए तीन करोड़ का फंड जारी करने के आदेश दे दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वक्त एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का नहीं है। नवजोत सिद्धू के बयान का गलत मतलब न निकालें। जांच कमेटी गठित कर दी गई है, चार हफ्ते में जांच की रिपोर्ट मांगी गई है। जांच होने के बाद ही जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अमृतसर ट्रेन हादसे में घायलों से मिलने के लिए शनिवार सुबह मंत्री नवजोत सिद्धू हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए यह वक्त बेहद मुश्किल है। सभी को मिल जुलकर इस मुसीबत का सामना करना होगा। यह एक हादसा था, जिसने पंजाब को कभी न भूल सकने वाला दर्द दे दिया।