Breaking News

रोटरी क्लब्स द्वारा रेल हादसे के पीड़ितों को राशन बांटा गया

अमृतसर : एस.कैम्प्स द्वारा मुख्य मंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह के ओ.एस.डी  संदीप सिंह बावा संधू की अगुवाई में रेल हादसे के पीड़ितों को राशन बाँटने और आर्थिक तौर पे मदद करने की मुहीम तहत अमृतसर की अलग अलग 11 रोटरी क्लब्स द्वारा पीड़ितों के घरघर जाके राशन  और  ज़रूरी समान बांटा गया। पूर्व जिला गवर्नर अवनीश महेन्द्रू , गुरजीत सिंह सेखो , ए.दविंदर सिंह की देख रेख में बनाये पैकेटो में आटा चावल , घी , तेल , मसाले , चाह , कम्बल , और बेडशीट आदि चीज़े पीड़ित परिवारों को खुद उनके घरो में जा के सौंपी गयी।

इस मोके ओ.एस.डी  संदीप सिंह बावा संधू  ने कहा की एम.कैम्प्स द्वारा पीड़ितों की सिद्धी सहायता उनके घर जाके की जाएगी इसके साथ ही डॉक्टर्स की टीम बनके उस जगह मुफ्त चेकउप  कैंप भी लगाया जायेगा और हर तरह की मेडिकल सहायता दवाइयाँ मुफ्त दी जाएंगी। उन्होंने कहा की रोटरी क्लब्स साथ मिलके पीड़ित परिवारों के लोगो की ज़रूरते पूरी की जाएगी।  लग हग 60 परिवारों को यह पैकेट दिए गए है। इस मोके पर कर्नल पी.एस.चीमा , पंजाब कांग्रेस के सकतर इक़बाल सिंह शैरी , रोटरी क्लब के प्रधान डॉ लखबीर सिंह रंधावा , हरप्रीत सिंह चावला , वरिंदर गुलाटी , रुपिंदर कटारिया , यमदीप सेखों, डॉ इंदु आर सिंह , डॉ पुरषोतम लाल , अरुण कपूर , रणजीत सिंह खेरा , सुरिंदर सिंह गाँधी , अनिल सिंगला , ऋषि खन्ना , परमजीत सिंह , जतिंदर सिंह , डॉ जसप्रीत सिंह ग्रोवर , सुनील कपूर अशोक शर्मा , केशव ढंड , बलदेव राज आदि उपस्तिथ थे।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *