होशियारपुर : पंजाब सरकार होशियारपुर में स्थापित श्री गुरु रविदास आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी की हालत ठीक करने पर अपना ध्यान दे और बिना देरी यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर की नियुक्ति करे। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने पंजाब के मु यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखे पत्र में कही। आज शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा की तरफ से केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला को यूनिवर्सिटी की दयनीय हालत पर एक ज्ञापन दिया गया। जिसे श्री सांपला ने गंभीरता से लेते हुए इस के सुधार के मु यमंत्री को पत्र लिखा। सांपला ने कहाकि यूनिवर्सिटी के लिए खड़का की पंचयात ने 32 एकड़ भूमि दी थी। जिस पर पंजाब में अकाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में यूनिवर्सिटी का निर्माण किया गया। यूनिवर्सिटी के लिए 60 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था। लेकिन पंजाब में कांग्रेस सरकार आने के बाद न तो कोई नई उसारी की गई और ना ही कोई पैसा जारी किया गया। प्रस्ताव के मुताबिक कैंपस में हस्पताल और कॉलेज का निर्माण भी होना था जो सरकार की उदासहीनता के चलते लटक गया है।
उन्होंने कहाकि आज यूनिवर्सिटी को वाईस चांसलर भी नसीब नहीं है जिस कारन बच्चो को अनेक प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की कारगुजारी के कारन आम जनता में यूनिवर्सिटी के प्रति विश्वाश कम हो रहा है। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार श्री गुरु रविदास जी के नाम पर स्थापित यूनिवर्सिटी के प्रति अपना रुझान ठीक करे और यूनिवर्सिटी की हालत जल्द से जल्द ठीक करे। इस मोके पर चेयरमैन गुमाइल राम झिम, प्रधान सतपाल चब्बेवाल, बी आर बद्दन, बलविंदर कुमार बिंदी पार्षद, हरभगवान, बाबा मोहन जी, संत धर्मपाल, ठाकुर दास, मलूक चंद, कमलजीत, सुरिंदर बद्दन, अंकुश आदि उपस्थित थे।