जालन्धर : त्योहारों के दिनों को देखते हुए और पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित खाद्या पदार्थ उपलब्ध करवाने की वचनबद्धता के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में मिठाई की दुकानों से मिठाईयों के सैंपल भरे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.बलविन्दर सिंह के नेतृत्व में खाद्या सुरक्षा अधिकारी ने आज फिलौर क्षेत्र में जाकर सैंपल भरने की शुरुआत की। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज टीम की तरफ से अलग-अलग दुकानों से 6 मिठाईयों के सैंपल भरे गए। उन्होने बताया कि इस के अतिरिक्त मिठाईयां बनाने वालों को साफ सफाई के बारे में और मिठाई को रंग देने वाले पदार्थों के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि त्योहारों के दिन होने के कारण स्वास्थ्य विभाग हर रोज सैंपल भरेगा। उन्होने कहा कि मिलावट करने वालों के विरुध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Check Also
खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा
मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …