भूषन जैन बने जीतो लुध्यिाना चैप्टर के चैयरमैन

लुधियाना  (अजय पाहवा)अंतराष्ट्रीय संस्था जीतो लुध्यिाना चैप्टर की जनरल हाउस की बैठक जैन स्थानक, सिवल लाईन, में अयोजीत की गयी। बैठक का शुभआरम्भ महामंत्रा नवकार के सामूहिक उचारण से शुरू किया गया। मंत्राी तरूण जैन ने सभा में उपस्थित सभी पैटरन मैंबरों का अभिनंदन करतेु हुए कहा आज का सबसे पहला कार्य वार्षिक हिसाब किताब, कोषाध्यक्ष कमल जैन ने सभी के सामने रखा। जिसे सभी ने एकमत से पारित कर दिया और कमल जैन की सेवाओं का ध्न्यवाद किया। इसी उपरांत जीतो लुध्यिाना चैप्टर के वाईस चेयरमैन राजीव जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा संविधन में कुछ सन्ंशोध्न करने का सुझाव रखा कापफी विचार विर्मश के बाद सभी की सहमती बनी और इसे भी पारित कर दिया गया। चैप्टर चैयरमैन कोमल कुमार जैन ने नया चैयरमैन चुनने का सुझाव के साथ-साथ उद्योगपति समाज में अच्छा तजूर्बा रखने वाले भूषन जैन वल्लभ पफैबरिक का नाम हाउफस के सामने रखा, जिसे समस्त हाउफस ने हाथ खडे कर अपनी स्वीकृति भूषन जी के नाम कर दी।

इसी के साथ-साथ यह भी तय हुआ कि चैयरमैन अपनी कार्यकारिणी खुद ही बनाएंगे। नये बने चेयरमैन भूषन जैन ने कोमल कुमार जैन एंवम पिछली समस्त कार्यकारिणी का ध्न्यवाद करते हुए कहा कि हमने पिछले वर्षो में जीतो के पाँव जमाने को काम किया है अब इसे आप सभी के सहयोग से पूरी हिम्मत के साथ आगे बढ़ना है। हम सब मिल कर इस अंतराष्ट्रिय संस्था के झंडे तले मानवीय मुल्यों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेगे। सभा में उपस्थित पिछली कार्यकारिणी के रमेश जैन, कुशल जैन, अमित जैन, राकेश जैन, के साथ-साथ महेश जैन, गौरव जैन, संजीव शाह जी, मनोज जैन, नरेश जैन, संजय जैन, राजेश जैन, सुभाष जैन सी.ए., चंद्रेश जैन, नारेन्द्र जैन, राकेश जैन, अशेक जैन, नीरज जैन, आजाद जैन, गुलशन जैन, सुशील जैन, सुरेश जैन, रजनीश जैन, मुनीष जैन, सुरिदंर जैन कम्पलैक्स, संदीप जैन, अशेक जैन, संजीव जैन चमन, डॉ. संजय जैन, डॉ. संदीप जैन, भविक जैन, क्रांति जैन, सुधीर जैन, राजीव जैन आदि अन्य गणमन्य उपस्थित थे।

Check Also

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नामी डेयरियों पर कसा शिकंजा

मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा: सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कोर कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *