अमृतसर : दशहरा के शाम अमृतसर में शाम अमृतसर में हुआ रेल हादसा , जिस में 58 व्यक्तियों की मौत हो गयी है 69 जख्मी अलगअलग हॉस्पिटल में दाखिल है , चाहे इलाज सरकार द्वारा अपने खर्चे पर करवाया जा रहा है , पर जख्मी व्यक्तियों की माली सहायता के लिए मदद में आज कॅबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सर्किट हाउस में आज 10 परिवारों को 50-50 हज़ार रूपी की राशि के चेक बनते और अब तक 52 जख्मियों को सहायता राशि के रूप में चेक दिए। सिद्धू ने कहा की रेल हादसे में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को योग्ता के आधार सरकारी नौकरी दी जाएगी। सिद्धू ने कहा की जो भी जख्मी सरकारी या गैर सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल है , सरकार उनके सारे इलाज का खर्चा करेगी। अब तक रेल हादसे में मारे गए और जख्मी हुए व्यक्तियों को लगभग 100 चेक बाँट दिए गए है और बाकि चेक आते ही कुछ दिनों में दे दिए जायेंगे। दुख को बाँटना हमारी ज़िम्मेदारी है है।
उन्होंने कहा की कैप्टेन अमरेंदर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब की अगुवाई में एक हफ्ते के अंदर अंदर रेल हादसे में मरे गए और जख्मी हुए व्यक्तियों को चेक दे दिए गए हैं। सिद्धू ने कहा की मानयोग हाईकोर्ट ने इतिहासिक फैसला दिया है पर कुछ दल लाशों की राजनीती कर रहे है। बड़े दुख की बात है पूर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बदल इन जख्मियों परिवारों की सार तक नै लेने आये और यह गहरी राजनीती कर रहे है। इस मोके पर राजेश शर्मा , विकास हीरा , एस.डी.एम अमृतसर-1 और अमृतसर-2 जतिंदर शर्मा भी उपस्तिथ थे।