अमृतसर : भारत विकास परिषद पंजाब ( उत्तर ) के प्रोजेक्ट भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन आज डीएवी कॉलेज के प्रांगण में भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल द्वारा आयोजित किया गया। इसमें पंजाब ( उत्तर ) की 20 शाखाओं से स्कूलों के विजेता टीमों ने भाग लिया। अमृतसर सेंट्रल शाखा के अध्यक्ष एवं संचालक प्रोफेसर एच.एस वालिया ने विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद विकास सोनी ,एडवोकेट सुदर्शन कपूर और प्रिंसिपल डी.ए.वी. कॉलेज डॉ राजेश कुमार ने ज्योति प्रज्वलित करके किया।
इस मौके पर पार्षद सोनी ने भारत विकास परिषद अमृतसर सेंट्रल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की भरपूर प्रशंसा की उन्होंने कहा कि यदि बच्चे अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए ! इस अवसर पर परिषद की और से पार्षद विकास सोनी को सम्मानित चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया ! इस अवसर पर सुमित पूरी ,संदीप वत्स ,संस्कार ,रविंदर हांडा ,मोहित अग्गरवाल ,अशोक पूरी ,शिवरायण पूरी , इंदरजीत बाजवा आदि उनके साथ थे।