अमृतसर : दिवाली की त्यौहार के उत्सव पर स्ट्रोंग बेसिक्स इन्स्टिटूट के प्रिन्सिपल राहत अरोरा , डायरेक्टर अनु अरोरा व अभिलाषा मेक- ओवर द्वारा दिवाली फ़ेस्टिवल का आयोजन करवाया गया था । जिसमें इन्स्टिटूट के सभी बच्चों ने मिल के हिस्सा लिया। इसके तहत कुछ बच्चों ने मेहमानो के स्वागत के लिए रंगोली की सजावट की थी । इस अवसर पर डॉ. बिंदिया अरोरा ने बच्चों के मनोरंजन के लिए उन्हें गेम्स खिलायी । दीवाली त्यौहार के उत्सव पर बच्चों ने गिफ़्ट्स अदला बदली भी किए । बच्चों ने डान्स , सिंगिंग , इन्स्ट्रमेंटल पर्फ़ॉर्मन्स दे के ऑडीयन्स का मन्न जीत लिया। मुख्य मेहमान के रूप में मिसज़ इंडिया 2017 पराईड ओफ नेशन डॉ. राजबीर रंधावा का स्वागत बच्चों ने गुलाब के गुलदस्ते दे के किया।
बच्चो की परफॉरमेंस के बाद अभिलाषा मेक -ओवर द्वारा ट्रोफ़ी , गिफ़्ट्स में सिप न ब्रू से कप्स, गुरु कृपा से रेफ़्रेशमेंट्स, विनियतो से चॉक्लॉट्स हैम्पर, गो ग्रीन दिवाली के लिए हर्षप्रतिक द्वारा पोधे भेंट दिए गये। इवेंट को बाख़ूबी से चार चाँद लगाने में ऐंकर पुलकित मोहन और बलून्स एंड रिब्बोन्स का सहयोग रहा। गेस्ट अव ऑनर के रूप में अभिलाषा नय्यार , कल्याण केसरी से हिमांशु अरोड़ा , वर्ल्ड पी.एच.डी एंड हेल्थ कमांडर इन चीफ़ मिस डेज़ी कौर ,शमा जुनेजा , इशा गूलरी, रोताश गौतम , डॉक्टर बिंदिया अरोरा , टीना महाजन, हरमीत सिंह , कवलजीत कौर , वंशिका महाजन, अमित अग्गरवाल , अमिश अग्गरवाल, दीब्जोत कौर , डॉक्टर पुलकित मोहन , इंजीनियर हर्षप्रतिक सिंह, पंकज शर्मा आदि को प्रिन्सिपल राहत अरोड़ा ने सम्मानित किया।