मेडिकल कैम्प में 192 मरीजों का किया चैकअप 

जालंधर  : सर्व सांझा रूहानी मिशन के संस्थापक परम पूज्नीय संत  जीवन बीर जी महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमे   पिम्स हॉस्पिटल के माहिर डॉक्टरों के द्वारा मरीजो का नरीक्षण किया गया । कैंप में 192 मरीजों का निरिक्षण किया गया  जिसमें इसीजी, शुगर तथा बीपी टेस्ट फ्री किया गया । इसके इलावा सभी मरीजों को फ्री दवाईआं बांटी गयी । कैंप का उध्गाटन सर्व साँझा रूहानी मिशन की संचालक पूज्य रजनी माता जी तथा विधायक सुशील रिंकू द्वारा किया गया । विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि इंसानियत की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । मिशन द्वारा बड़ा उत्तम कार्य किया जा रहा है । वह मिशन कि मदद के लिए हर वक़्त त्यार है। इसके उपरांत गुरु रजनी माता जी द्वारा विधायक सुशील रिंकू को सम्मानित किया गया ।

कैंप में डिप्टी मेयर  हरसिमरनजीत सिंह बंटी , कमलजीत सिंह भाटिया एक्स सीनियर  डिप्टी मेयर , राजेश पदम् , बब्बू सिडाना विशेष तौर पर उपस्थित हुए । मिशन की तरफ से नवजोत मक्कड़, साहिल अरोड़ा , प्रेम अरोड़ा , रोहित अरोड़ा , तरुण कुमार , परवीन कुमार , विनोद कालड़ा , अशोक लाड्डी, राजिंदर कुमार आदि मेंबर्स उपस्थित थे ।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *