अमृतसर : बाल दिवस के मोके पर ओम प्रकाश सोनी शिक्षा मंत्री पंजाब द्वारा सरकारी एलीमेंट्री स्कूल मॉल रोड में बच्चों में केक काट के भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जनम दिवस मनाया गया। इस मोके मंत्री सोनी ने बात करते हुए बताया की पंजाब के सारे सरकारी स्कूलों में पंडित नेहरू का जनम दिवस मनाया जा रहा है। सोनी ने बताया की पिछले साल ही इस दिन पंजाब सरकार की और से सरकारी एलीमेंट्री स्कूलों में प्री-प्राइमरी क्लासो की शुरुवात की गयी थी। उन्होने बताया की सारे एलीमेंट्री स्कूलों को स्मार्ट क्लास रूम बनाया जायेगा और स्कूल में छोटे शिक्षा प्रधान प्रोजेक्टर लगाए जाये। पिछले 10 सालो से शिक्षा के ग्राफ में भारी कमी आयी थी , प्रन्तु अब हमारा शिक्षा का ग्राफ ऊपर जा शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा की अध्यापको को भी म्हणत और लगन से बच्चो को पढ़ाना चाहिए ताकि इस बार की रिजल्ट अच्छे आ सके।
सोनी ने काह की अगर नौजवान प्राण कर ले वह अपने देश और समाज को आगे ले के जा सकते है। सोनी ने बच्चों को पंडित नेहरू के जनम दिवस की बधाई भी दी। शिक्षा मंत्री द्वारा बाल दिवस के मोके पर माल रोड स्कूल की बास्केटबॉल टीम को पंजाब में पहले स्थान पे आने पर गिद्धे में अपने ज़ोन में पहले नंबर पे आने पर जेतु बच्चों को इनाम भी बांटे। इस उपरांत ॐ प्रकाश सोनी सरकारी स्कूल गेट हकीमा में भी गए जहा उनकी तरफ से केक काट के पंडित नेहरू का जनम दिन मनाया गया। इस मोके पर सोनी ने कहा की सारे स्कूलों की और से स्कूलों के सुधार के लिए भेजे एस्टीमेटआ के आधार पे आते 6 महीने के अंदर अंदर पिने वाला पानी , फर्नीचर और भी चीज़े है जो की पूरा कर दिया जायेगा और स्कूलों में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मोके पर पार्षद विकास सोनी , सलविंदर सिंहजिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी , सुनीता किरण जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री , मंडप कौर प्रिंसिपल मॉल रोड स्कूल , चंदकिरण सोनी की इलावा बड़ी गिनती में अध्यापक और बच्चे उपस्तिथ थे।