अमृतसर : सर्राफा एसोसिएशन की बैठक बाल माता मंदिर में आयोजित की गई , जिसमें पार्षद विकास सोनी व पार्षद महेश खन्ना विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक के दौरान बाजार में आने वाली मुश्किलों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर एसो. के प्रधान सविंदर सिंह व महासचिव सुनील चोपड़ा ने बताया कि बाजार में कुछ ऐसी समस्याओ का समाधान जरूरी है जिसमें सभी दुकानदारों को राहत मिले। सुनील चोपड़ा ने कहा कि इस समय गुरु बाजार की मुख्य समस्याए जिसमें टूटी सड़क, जगह-जगह गड्ढ़े पड़े हैं, नई बनाई जा रही है और बाजार की सीवरेज प्रणाली और भी बड़ी समस्या है। आए दिन सीवरेज अवरुद्ध रहते हैं।
सड़क पर सीवरेज का गंदा पानी फैल जाता है और यातायात की गंभीर समस्या भी दिन प्रति दिन भयानक हो रही है क्योकि पुरे बाजार में कोई भी ट्रैफिक नियंत्रित कर्मी तैनात नहीं है। जब कहीं यातायात अवरुद्ध हो जाता है तो लम्बे समय तक दोनों ओर से जाम लग जाता है और पैदल चलने वालों को भी स्थान नहीं मिलता बैठक दौरान पार्षद विकास सोनी व पार्षद महेश खन्ना ने एसो. की इन मुश्किलों जल्दी समाधान का आश्वासन दिया और कहा की गुरु बाजार की समस्याओ का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। बैठक में विक्रमजीत शर्मा, रमेश शर्मा, संजीव सेठ, बिल्लू जैन, सतीश शर्मा व अन्य उपस्थित थे।