लुधियाना (अजय पाहवा) : विच्च दुनिया सेवा कमाइए वेलफेयर सोसायटी की ओर से 33 फीट रोड सुन्दर नगर में प्रधान हरप्रीत कौर की अध्यक्षता में दूसरा समागम करवाया गया। 550वे गुरु पर्व को समर्पित ठाकुर दलीप सिंह की प्रेरणा से करवाए गए इस संगम के दौरान 550 जरुरतमंद बच्चो को जरुरत का सामान बाटा गया। संस्था प्रधान हरप्रीत कौर ने कहा की हमारा एक ही मकसद है की जरुरत मंद की जायदा से जायदा मदद की जा सके। इस समागम में प्रसिद्द समाज सेवक व भाजपा नेता दीपक गुप्ता को सम्मानित किया गया। दीपक गुप्ता से बात करने पर उनोहने बताया की संस्था द्वारा स्लिम एरिया के बच्चो को पढ़ाई की सुविधा बिलकुल फ्री दी जाती है। इसके अलावा उनकी दूसरी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाता है और दीपक गुप्ता ने कहा की वे सतगुरु दलीप सिंह महाराज से बहुत प्रभावित है महाराज जी हमेशा हिन्दू सिख एकता की बात करते। बहिन हरप्रीत कौर समाज और देश को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। समाज सेवी मनदीप कौर भी अमृतसर से विशेष तोर से समागम में पहुंचे गणमान्य ने सम्बोदित करते हुए कहा की गुरु पर्व तो सभी सांगत मनाती है लेकिन गुरु पर्व के इस अवसर पर बीबी हरप्रीत कौर ओर उनकी टीम ने बच्चो की पढ़ाई ओर उनकी जरूरते पूरी करने का जो संकल्प लिया है उसके चलते सही अर्थो में गुरु पर्व मनाया है। इस मोके पर निखिल जैन, चेयरमैन हरी सिंह, विधायक सरनजीत सिंह ढिल्लों, सतपाल गोसाईं, दीपक गुप्ता, मनीष गुप्ता, वैद भंडारी, प्रभजिंदर सिंह, महिला सेवा वेलफेयर सोसायटी से कुलदीप कौर पटिआला, रविंदर वर्मा, पूर्व चेयरमैन राजपूत भलाई बोर्ड, गुरमीत सिद्दू, हरपाल सिंह, दर्शन सिंह, आर्मी वेलफयर कारंवा, लाला लाजपत राय ग्रुप फाउंडेशन, कोहिनूर विश्व सत्संग, प्रदीप बत्रा, राज कुमार, रविंदर कौर, पूनम रानी, अजित कौर, रजनी, नेहा, अदि उपस्तिथ थे।